नीमकाथाना शहर में भगवान जगन्नाथ (उड़ीसा) की तर्ज पर गाजैं बाजें धूमधाम से रथ यात्रा आयोजित*
*नीमकाथाना शहर में भगवान जगन्नाथ (उड़ीसा) की तर्ज पर गाजैं बाजें धूमधाम से रथ यात्रा आयोजित*
*****
नीमकाथाना शहर के श्री राम मंदिर वह खेड़ापति बालाजी परिसर से उड़ीसा के आराध्य एवं जगत के नाथ श्री जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा की तरह/तर्ज पर आज भगवान , बहन सुभद्रा व बड़े भाई बलभद्र के साथ बग्गी, रथ में विराजमान होकर ,जिसे अत्यंत ही भव्य सुशोभित ढंग से सजाया गया था।
उसमें श्री भगवान विराजमान होकर नीम का थाना शहर के भ्रमण पर बिहार करने निकले शहर में इस आयोजित रथ यात्रा में सभी नीम का थाना नगर वासी सनातनी श्रद्धालु श्री भगवान के सुसज्जित रथ को भाव विभोर होकर चलाय मान कर जीवन धन्यलाभ उठा रहे थे।
श्री भगवान ,बहन ,व बड़े बलभद्र के आगे आगे भव्य आतिशबाजी की गई। तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर श्री भगवान का भगवान का रथ, पालकी में विराजमान के दर्शन कर अपना जीवन धन्य किया ।।।।।।।।।।।श्री भगवान की रथ यात्रा नीमकाथाना शहर में आकर्षक रंग रंग-बिरंगे व्यक्ति व बच्चे नाच गान गाजे बाजे के साथ कर रहे थे। जिससे कि भगवान की रथ यात्रा और भी आकर्षक और भव्य हो गई।
शहर में अनेक संगठनों द्वारा श्री भगवान की भव्य शोभायात्रा, रथ यात्रा में भाग लेने वाले सभी सनातनी प्रेमी गणौ को अनेक जगहों पर रोक कर ठंडा जल ,शरबत ,जीरा पानी इत्यादि सु सम्मान से पिलाई गई ।।।।।साथ ही श्री भगवान की आकर्षक रथ यात्रा नगर भ्रमण के दौरान कानून के रक्षक कोतवाली पुलिस शहर भी अपनी सेवाएं सुव्यवस्थित तरीके से अदा कर रही थी । जिससे कि श्री भगवान की भव्य रथ यात्रा आयोजन में कोई व्यवधान या बाधा नहीं आवें।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें