विभागीय और शासन की जन सुनवाई का पशु पालन विभाग में कब होना तय
विभागीय और शासन की जन सुनवाई का पशु पालन विभाग में कब होना तय
-- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! राजस्थान सरकार में पशु पालन निदेशालय और शासन द्वारा कब कब की जानी है! अवगत नहीं कराया गया है!
क्योंकि शासन को भी विभागीय स्तर पर, विभागीय गुप्त रूप में शत्रुओं को होना स्वाभाविक है!
ऐसे में कानून हाथ में लेकर, यातना देने या बादनियति से अच्छी भली सेवाओं में व्यबधान या छोटे बड़े पैमाने पर दंड दिये जाते हैं?
इसी से विभागीय साख खराब होती है और अनावश्यक अत्याचार से न्यायालयों, उच्च न्यायालय में सर्विसेज के प्रकरण बढे हैं!
वँहा भी समय पर न्याय नहीं हो पाता है ??
इससे सेवाओं की गुणवत्ता में कमी और समय, पैसे की बर्बादी होती है??
प्रजातांत्रिक सरकारों में समय पर न्याय देकर काम पर चलिए ना कि निकलिए , विचारों का स्वागत किया जाना चाहिए !
विभागीय निदेशक, शासन सचिव और मंत्री, मुख्य मंत्री जी को इस कार्य को करके गौरांवित होना चाहिए! यथा संभव शीघ्र न्याय के लिए जन सुनबाई की दिनांके घोषित की जावें, ताकि सस्ता, सुलभ न्याय मिल सकेंगे!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें