अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा भव्य पुष्पवर्षा से हुआ संतश्री का स्वागत



 अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा भव्य पुष्पवर्षा से हुआ संतश्री का स्वागत 

*✨ चातुर्मास मंगल प्रवेश पर भीलवाड़ा में धर्म, श्रद्धा और संस्कृति का भव्य संगम ✨*


*भीलवाड़ा नगरी ने आज आध्यात्मिकता, श्रद्धा और संस्कारों से परिपूर्ण एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षात्कार किया, जब जैनत्व संस्कार शिरोमणि श्रमण मुनि १०८ श्री अनुपम सागर जी महाराज तथा मुनि १०८ श्री निर्मोह सागर जी महाराज के चातुर्मास मंगल प्रवेश पर सम्पूर्ण नगर धर्ममय वातावरण से गूंज उठा।*


*इस पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा गोल प्याऊ चौराहा (स्वर्णमाला ज्वैलर्स के बाहर) आयोजित भव्य पुष्पवर्षा एवं स्वागत समारोह में वैश्य समाजजन ने अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।*


🚩 शोभायात्रा का शुभारंभ भक्ति और अनुशासन के अद्भुत संगम के साथ हुआ। पुरुष श्रद्धालुओं ने सफेद वस्त्र एवं महिलाएं पीली साड़ी धारण कर एक अनुपम आध्यात्मिक दृश्य प्रस्तुत किया, जिसने धर्म, संस्कृति और परंपरा को जीवंत कर दिया।


🙏वैश्य जनों ने सड़कों पर कतारबद्ध होकर जयघोष, वंदना और पुष्पवर्षा के माध्यम से मुनि संघ का अभिनंदन किया। यह आयोजन केवल स्वागत नहीं, अपितु श्रद्धा, एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन गया।

---

इस गरिमामयी अवसर की शोभा बढ़ाने हेतु अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन एवं वैश्य समाज के अनेक प्रतिष्ठित पदाधिकारी व समाजसेवी उपस्थित रहे:

प्रदेश मंत्री – कल्पेश चौधरी

महिला संभाग अध्यक्ष – मधु जाजू

संभागीय युवा अध्यक्ष – देवेंद्र कुमार डाणी

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष – राम प्रकाश पोरवाल

जिला उपाध्यक्ष – राधेश्याम सोमानी

जिला महामंत्री – ललित अग्रवाल

स्वागत कार्यक्रम संयोजक – अंकित सोमानी

सह-संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष – सुरेंद्र जैन

प्रदेश युवा उपाध्यक्ष – तरुण सोमानी

प्रदेश युवा मंत्री – पंकज लोहिया

जिला मंत्रीगण – कृष्ण गोपाल अग्रवाल, गोपाल सोनी, सुरेंद्र जैन

🕴️ अन्य गणमान्य अतिथि –

एडवोकेट सुनील जैन, अमित काबरा, हर्ष जैन, कमल जैन, विशाल जैन, नंदलाल बाहेती, दिलीप हिंगड़, रमेश मूंदड़ा, प्रमोद काबरा,

सचिन काबरा, त्रिदेव मूंदड़ा, अखिल झंवर, अतुल काबरा,

सत्यप्रभा सोमानी, पूजा सोमानी इत्यादि।


👥 सैकड़ों की संख्या में समाजबंधुओं की उपस्थिति ने आयोजन को जन-जन की भागीदारी वाला भव्य स्वरूप प्रदान किया।

---

🕊️ एक आध्यात्मिक प्रेरणा

अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन का यह आयोजन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, अपितु संस्कृति, समर्पण और समाज की एकता का प्रतीक बन गया।


यह चातुर्मास मंगल प्रवेश समाज को संतों के सान्निध्य में जैन धर्म के मूल्यों, संयम, तप, और अहिंसा की भावना से पोषित करने का अवसर बना।


🙏सभी धर्मप्रेमियों एवं श्रद्धालुओं ने इस पावन शोभायात्रा में भाग लेकर न केवल तीर्थंकर वाणी के प्रतिनिधियों से आशीर्वाद प्राप्त किया, बल्कि जैन धर्म की शाश्वत शिक्षाओं को आत्मसात कर समाज को प्रेरणा दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*