थांवला के शेखपुरा रोड पर सुनसान इलाके में मिली मंदिर से चोरी हुई दानपेटी


थांवला के शेखपुरा रोड पर सुनसान इलाके में मिली मंदिर से चोरी हुई दानपेटी




अज्ञात चोरों ने अज्ञात मंदिर से पेटी चुराकर सुनसान इलाके में ताला तोड़कर निकाले रुपए


थांवला कस्बे के शेखपुरा रोड पर सुनसान इलाके में आज एक मंदिर की दान पेटी मिली। समाजसेवी चेनाराम कुमावत ने बताया कि वह इस रास्ते से अपने खेत की तरफ जा रहे थे तो उनको सड़क किनारे झाड़ियों में भगवा कलर की लोहे की बड़ी दान पेटी दिखाई दी। सुनसान इलाके में मिली इस दान पेटी के मजबूत चेन हाकल भी लगाई गई है। जिसमें तीन ताले साथ में हे। एक ताला टूटा हुआ दिखाई दिया तो मौके से थांवला थानाधिकारी हीरालाल वर्मा को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थांवला थाना से प्रहलाद सिंह और सुभाष ताड़ा मौके पर पहुंचे। खबर फैलते ही गौरक्षा दल अध्यक्ष शेलेंद्र उपाध्याय सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे।पेटी को पुलिस की मोजुदगी में खोला गया जिसमें एक दस रुपए का नोट और कुछ सिक्के मिले।अज्ञात चोरों द्वारा अज्ञात मंदिर से दान पात्र चुराकर यहां डालना आश्चर्य चकित करने वाली बात है।पुलिस ने पेटी को अपने कब्जे में सुरक्षित लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाप अनुसंधान जारी कर दिया हे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई