तरुण चेतना द्वारा चलाया गया मासिक धर्म जागरूकता अभियान*
*
तरुण चेतना द्वारा चलाया गया मासिक धर्म जागरूकता अभियान*
-----------------------------------------------------
*प्रशिक्षण देकर किया गया 1020 बाला सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण*
सुभाष तिवारी लखनऊ
पट्टी, प्रतापगढ़
स्वैच्क्षिक संस्था तरुण चेतना द्वारा विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई से लेकर अब तक 1020 महिलाओं व किशोरियों को बाला सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसके दौरान इन महिलाओं व किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन से जुड़ी अनेक जानकारियां दी गयीं।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक मिथकों को तोड़ने और महिलाओं व किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोजेक्ट बाला के सहयोग से यह महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया, जिसमें प्रशिक्षण के उपरांत 1020 बाला सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसमें क्षेत्र की किशोरियों ने बढ़–चढ़ कर भाग लिया. श्री अंसारी के अनुसार प्रोजेक्ट बाला- मुंबई द्वारा सहायतित यह बाला सेनेटरी नेपकिन धोने योग्य है, जो 02 साल तक प्रयोग किया जा सकता है. इसके प्रयोग से पर्यावरण व संक्रमण की सुरक्षा के साथ साथ पैसे की भी बचत होती है।
यह प्रशिक्षण तरुण चेतना की महिला प्रशिक्षकों श्रीमती हुश्नारा बानो, कलावती देवी, शकुंतला देवी व मुन्नी बेगम द्वारा प्रतापगढ़ जिले के पट्टी विकास खंड की 12 ग्राम पंचायतों और जौनपुर जिले की सुजानगंज ब्लाक की 05 ग्राम पंचायतों में दिया गया, जिसके दौरान “माहवारी नहीं शर्म की बात – यह तो है इश्वर की सौगात” के नारों से शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण में मासिक धर्म जैसी स्वाभाविक प्रक्रिया के बारे में समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर सही व वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की गयी. प्रशिक्षण में मासिक धर्म के दौरान महिलाओं व किशोरियों को पौष्टिक भोजन लेने व ज्यादा साफ सफाई बरतने की सलाह दी गई।
उल्लेखनीय है कि माहवारी स्वच्छता जागरूकता का यह अभियान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व बालिकाओं के लिए काफी लाभदायक रहा, क्योंकि प्रशिक्षण के दौरान यह निकल कर सामने आया कि विभिन्न कारणों से ग्रामीण क्षेत्र में करीब 70 प्रतिशत से अधिक महिलायें व किशोरियां इस दौरान आज भी असुरक्षित कपड़े का उपयोग करती है जिससे उन्हें अनेक प्रकार के यौनिक संक्रमण का खतरा बना रहता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें