राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉक्टर सीपी जोशी के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आज हुआ****
*राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉक्टर सीपी जोशी के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आज हुआ****
भारतीय कवि सम्मेलन में आज ब्यूरो चीफ: रोशन लाल रैगर चित्तौड़गढ़ राजस्थान ने बताया, सरकार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सीपी जोशी साहब के 76 वें जन्मोत्सव पर काव्य कुल की ओर से जयपुर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
रिद्धि सिद्धि चौराहा भोपालपुरा रोड जयपुर में संचालित ज्ञान पुंज कोचिंग सेंटर के सभागार में 29 जुलाई रात्रि 8:00 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आगाज किया जाएगा।। डॉक्टर सीपी जोशी साहब के जन्मोत्सव पर आयोजित इस कवि सम्मेलन में आप सभी बौद्धिक काव्य रसिक राष्ट्रभक्ति सादर आमंत्रित है ।आपकी उपस्थिति राष्ट्रवाद को पल्लवित और पोषित करेगी ।आपका अधिका धिक संख्या में पधारने से काव्य कुल के संग भारतवर्ष का जनमानस अति गर्वित और हर्षित होगा।
-: भव्य कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि गण इस प्रकार है ।
1 गिरीश विद्रोही नाथद्वारा
2 सोहन दान चारण अजमेर
3 गजेंद्र कविया जयपुर
4 लोकेश चारण अजमेर
5 दीपा सैनी जयपुर
और डॉक्टर दिनेश व्यास ललकार भीमगढ़ सहित देश के ख्यात नाम कवि काव्य रस बरसाएंगे।
कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉक्टर सीपी जोशी साहब होंगे ,तथा विशिष्ट अतिथि तमाम प्रखर ,कर्मठ ,बौद्धिक , राष्ट्र प्रहरी होंगे।
रिपोर्टर, वॉइस ऑफ़ मीडिया शिंम्भू सिंह राजस्थान ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें