आयकर सहायक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिखाई संतुलित जीवन जीने की कला*

 *आयकर सहायक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिखाई संतुलित जीवन जीने की कला*



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। प्रधान आयकर कार्यालय उदयपुर में राजस्थान के 15 जिलों में नवनियुक्त कर सहायक के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हार्टफूलनेस संस्थान की ओर से संतुलित जीवन पर त्रीदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में नवनियुक्त कर सहायक अधिकारियों को हार्टफूलनेस ध्यान के माध्यम से मानसिक संतुलन के गुरु सिखाएं गए l आयकर अधिकारी एवं हार्टफुलनेस प्रशिक्षक सुवालाल मीणा ने रिलैक्सेशन एवं मेडिटेशन का व्यवहारिक अभ्यास कराया l हार्टफूलनेस संस्थान के प्रशिक्षक एवं केंद्र समन्वयक डॉ राकेश दशोरा ने हृदय पटल पर अंकित अशुद्धियों नकारात्मकता एवं जटिलताओं को दूर करने की व्यवहारिक विधि से अवगत कराते हुए उसका प्रेक्टिकल अभ्यास भी करवाया,साथ ही. दिव्य तत्व से जुड़कर शरणागति के माध्यम से आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने के तरीके भी बताए गए l नव नियुक्त कर सहायक अपने जीवन शैली में आध्यात्मिकता को जोड़कर हार्टफुलनेस ध्यान की विधि को अपना कर ऊर्जा संतुलन, आत्मविश्वास एवं निर्णय क्षमता में वृद्धि कर सकता है l कार्यशाला के अंत में प्रशिक्षण प्रभारी प्रवीण दुबे सहित सहभागियों ने भी अपने विचार रखें सभी ने अपने आप को मानसिक रूप से शांत ऊर्जावान महसूस किया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार