आईएएस शुभम चौधरी होंगी कोटपूतली - बहरोड़ जिले की पहली विशेषाधिकारी वर्ष 2013 बैच की आईएएस हैं शुभम चौधरी, अखिल भारतीय स्तर पर 11 वीं रैंक की थी हासिल

 आईएएस शुभम चौधरी होंगी कोटपूतली - बहरोड़ जिले की पहली विशेषाधिकारी


वर्ष 2013 बैच की आईएएस हैं शुभम चौधरी, अखिल भारतीय स्तर पर 11 वीं रैंक की थी हासिल



कोटपूतली, 15 मई 2023


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही के बजट में कोटपूतली - बहरोड़ समेत प्रदेश में 19 नए जिलों का गठन किया गया था। सभी नवगठित जिलों में व्यवस्था संपादन के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेषाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नवीन जिलों के विधिवत नोटिफिकेशन के बाद ही जिला कलेक्टर की नियुक्ति की जा सकेगी। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की उधानिकी आयुक्त शुभम चौधरी को कोटपूतली बहरोड़ जिले का नया विशेषाधिकारी लगाया गया है। जो यहाँ नवीन जिले के गठन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करेंगी। इनका मुख्यालय कोटपूतली होगा। उल्लेखनीय है कि शुभम चौधरी वर्ष 2013 बैच की तेज तर्रार आईएएस हैं, जिन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 11 वीं रैंक प्राप्त की थी। 


एसडीएम मंडल का भी स्थानांतरण - वहीं दूसरी और राज्य सरकार द्वारा यहाँ एसडीएम के पद पर कार्यरत आईएएस ऋषभ मंडल का भी स्थानांतरण कर दिया। उन्हें यहाँ से सीईओ जिला परिषद करौली लगाया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई