क्रोमा के फेस्टिव 'शॉप एंड विन' कैम्पेन में पूरे राजस्थान के ग्राहकों अनेक फायदे

 क्रोमा के फेस्टिव 'शॉप एंड विन' कैम्पेन में पूरे राजस्थान के ग्राहकों अनेक फायदे



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत के अग्रणी ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर और टाटा परिवार के एक सदस्य, क्रोमा ने इस फेस्टिव सीज़न के लिए शुरू किया है आकर्षक 'शॉप एंड विन' कैम्पेनः पूरे राजस्थान में सभी क्रोमा और TRIBE बाए क्रोमा स्टोर्स में यह कैम्पेन चलाया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलु उपकरणों की खरीदारी पर ग्राहकों को मिल रहे हैं कई आकर्षक रिवार्ड्स और इनाम। आपकी हर खरीदारी में और भी ज्यादा खुशी और लाभ भर देने का पूरा इंतजाम क्रोमा ने किया है।


इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा, "क्रोमा में त्योहारों की खरीदारी यानी हर ग्राहक के अनुभव में खुशी और मूल्य को जोड़ना। राजस्थान के सभी स्टोर्स में 'शॉप एंड विन' कैम्पेन शुरू हो चूका है, इलेक्ट्रॉनिक्स पर अतुलनीय ऑफर्स और आकर्षक इनाम हम लेकर आए हैं। हर खरीदारी के साथ मिल रहे हैं बेहतरीन रिवार्ड्स, जो हमारे ग्राहकों के लिए इस फेस्टिव सीज़न को और भी ज्यादा यादगार बना देंगे।"


नया टीवी लाकर घर को अपग्रेड करना हो या किसी अपने को स्मार्टफोन गिफ्ट करना हो, या प्रीमियम अप्लायन्स चुनने हो, क्रोमा सुनिश्चित करता है कि, त्योहारों के लिए आपकी हर खरीदारी और भी ज़्यादा रोमांचक और रिवार्ड्स से भरी हो। यह कैम्पेन शुरू हो चूका है और 26 अक्टूबर तक पूरे राजस्थान के सभी क्रोमा और TRIBE बाए क्रोमा स्टोर्स में चलाया जाएगा। 'यह ऑफर्स चुनिंदा ब्रांड, श्रेणियों और कैटेगरीज पर लागू हैं। लकी ड्रॉ विजेताओं के लिए ऑफर उपलब्ध हैं। शर्ते लागू हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई