नगर पंचायतों व नगर पालिका में ‘‘स्वनिधि से समृद्धि कैम्प’’ एवं ‘‘मै भी डिजिटल’’ का आयोजन 05 से 10 अगस्त तक

 नगर पंचायतों व नगर पालिका में ‘‘स्वनिधि से समृद्धि कैम्प’’ एवं ‘‘मै भी डिजिटल’’ का आयोजन 05 से 10 अगस्त तक


सुभाष तिवारी लखनऊ


प्रतापगढ़। परियोजना अधिकारी डूडा देश दीपक सिंह ने बताया है कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ‘‘स्वनिधि से समृद्धि कैम्प’’ एवं ‘‘मै भी डिजिटल’’ का आयोजन दिनांक 05 अगस्त से 10 अगस्त तक 11 नगर निकायों क्रमशः नगर पालिका परिषद बेल्हा, नगर पंचायत कुण्डा, मानिकपुर, लालगंज, सुवंशा, अन्तू, कटरामेंदनीगंज, ढकवा, पट्टी, प्रतापगढ़ सिटी व रानीगंज में किया जायेगा। शहरी पथ विक्रेताआं को आठ केन्द्रीय योजनाओं के तहत क्रमशः पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अण्डर वी०ओ०सी०डब्ल्यू०, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना हेतु लाभान्वित किया जायेगा। डिजिटल लेनदेन करने पर 01 माह में पथ विकेताओं को 100 रु० मासिक कैश बैक सीधे उनके खाते में प्राप्त होता हैं।

उन्होने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज के सम्बन्ध में बताया है कि यू०एल०बी द्वारा जारी किया गया वेन्डिग प्रमाण पत्र या पहचान पत्र, यू०एल०बी या टी०वी०सी० से एलओआर द्वारा जारी किया गया वेडिंग या पहचान प्रमाण पत्र, अधार कार्ड, बैंक पासबुक, दो फोटो, आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर आवश्यक है। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित नगर निकायों में सम्पर्क करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई