द्वितीय जयपुर चेस क्लब र रेपिड चेस टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ
* द्वितीय जयपुर चेस क्लब र रेपिड चेस टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ
* -- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 7 राउंड में खेली जा रही है, जिसमें विजेताओं के लिए ₹25,000 नगद पुरस्कार, कुल 31 ट्रॉफियाँ एवं मेडल निर्धारित किए गए हैं। युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष श्रेणी पुरस्कार भी रखे गए हैं।
शुभारंभ आज प्रातः उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। प्रतियोगिता का प्रथम शुभ मुहूर्त चाल JDCA के कोषाध्यक्ष मधु मेहता एवं स्कूल के डायरेक्टर प्रभात शर्मा जी द्वारा चलकर किया गया। उद्घाटन के साथ ही समूचे खेल परिसर में खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
JDCA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा का स्तर अत्यधिक उत्कृष्ट है। कुल 133 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया है, जिनमें से 31 इंटरनेशनल रेटिंग खिलाड़ी शामिल हैं। विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की भागीदारी ने प्रतियोगिता को और अधिक रोमांचक बना दिया है।
कार्यक्रम का आयोजन Jaipur Chess Club द्वारा किया जा रहा है तथा यह प्रतियोगिता JDCA द्वारा मान्यता प्राप्त है।
टूर्नामेंट का सफल संचालन शतरंज प्रेमियों के लिए एक प्रेरणादायक वातावरण तैयार कर रहा है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें