राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली* लीडर ट्रेनर बलराज सिंह ने किया रक्तदान *रक्तदान महादान को किया चरितार्थ*
*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली*
लीडर ट्रेनर बलराज सिंह ने किया रक्तदान
*रक्तदान महादान को किया चरितार्थ*
जंबूरी ग्राउंड लखनऊ ,23 नवंबर भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित 19वीं नेशनल जंबूरी के प्रथम दिन ही राजस्थान प्रदेश के भरतपुर जिले के लीडर ट्रेनर बलराज सिंह ने रक्तदान कर कहा कि रक्त किसी पौधे पेड़ अथवा कंपनी में नहीं बनाया जा सकता। रक्तदान से किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है,अतः हमें दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद के लिए रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश के राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल, सी.ओ. स्काउट झुंझुनू महेश कालावत,सी.ओ. स्काउट भरतपुर देवेंद्र मीणा, सी ओ गाइड कल्पना शर्मा ने बलराज सिंह के रक्तदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान ही जीवनदान है। इस दौरान बलराज सिंह ने बताया कि उन्होंने 10वीं बार रक्तदान किया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें