विधानसभा क्षेत्र जमवा रामगढ़ के ब्लॉक जमवा रामगढ़ एवं आँधी के समस्त ब्लॉक कार्यकारणी एवं BLA प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 जयपुर आज दिनाडु 23/11/2025 को मुख्यालय जमवा रामगढ़ बादियावाला मोड पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला अध्यक्ष जयपुर देहात के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर B.L,o की विधानसभा क्षेत्र जमवा रामगढ़ के ब्लॉक जमवा रामगढ़ एवं आँधी के समस्त ब्लॉक कार्यकारणी एवं BLo प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।




उक्त SIR प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयपुर पूर्व देहात श्रीमान गोपाल जी मीना द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंजू शर्मा प्रभारी विधानसभा जमवारामगढ़ रही।


SIR प्रशिक्षण कर्यशाला को श्री गोपाल जी मीना द्वाए सम्बोधित करते हुए समस्त BLo, कांग्रेस संगठन कार्यकारणी को SIR के महत्व और उद्देश्य के लिए आगाह करते हुए पूरी सावधानी व सतर्कता से प्रत्येक वोटर के SIR फार्म भरवाने के  निर्देश दिये। बिहार का उदाहरण देते हुए  उन्होंने  बताया कि पूरी सतर्कता से  सभी वोटर्स के फार्म भरवाने हेतु स्पष्ट रूप से विस्तृततौर से उदबोधन दिया।


साथ सम्पूर्ण जिला देहात पूर्व एवं विधानसभा जमवारामगढ़ को पुनः जिलाध्यक्ष बनने पर जनता एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया


कार्यशाला को विधानसभा प्रभारी श्रीमती मंजू जी शर्मा द्वारा SIR के निर्देश एवं सावधानियों को विस्तार से अपने उदबोधन में बताते हुए  कार्यशाला को सम्बोधित किया । प्रधान जमवारामगढ़  रामफूल जी गुर्जर प्रधान आँधी श्रीमती मानसी  मीणा जी ने भी  सम्बोधित किया।


प्रशिक्षण कार्यशाला को अन्त में ब्लॉक अध्यक्ष जमवारामगढ़ श्री रामधनजी बेनीवाल द्वारा धन्यवाद उदबोधन दिया गया ।


उक्त प्रशिक्षण में संगठन महामंत्री श्री इस्लामुद्दीन द्वारा S.I.R. फार्म भरने  की पूरी  प्रक्रिया  समझाई  गई। उक्त प्रशिक्षण मीटिंग में   उप प्रधान शंकर लाल शर्मा, प्रभु सिंघल राधेश्याम  शर्मा, नीरू बिवाल, दाऊ दयाल मीना,

कन्हैया लाल बोपला, रामकिशन मीना, राधेश्याम शर्मा, कमलेश मीना, रामचन्द्र गुर्जर, नीलम कालूराम मीना, गिरधारी लाल जांगिड़ , रामफूल लगी, राजू सैनी, ज्ञान चंद, राजूवर्मा, अनोखी मीना आदि सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं BLo उपस्थित हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई