सालवी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आज* *100 से अधिक प्रतिभाओ का होगा सम्मान*
*सालवी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आज*
*100 से अधिक प्रतिभाओ का होगा सम्मान*
भीम। अखिल सालवी महासभा एवं विकास संस्थान मियाला का प्रतिभा सम्मान समारोह अखिल सालवी युवा मंच पांचो बैठक के तत्वाधान में आज शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लोक देवता बाबा रामदेव मन्दिर प्रांगण में आयोजित होगा। सालवी युवा मंच के सचिव नर्सिंग अधिकारी अमृत नागर एवं घोड़ावटी बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार धोधावत ने बताया कि महासभा के बैनर तले युवा मंच द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 200 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में ब्यावर राजसमन्द पाली एवं भीलवाड़ा सहित महासभा परिक्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में माध्यमिक केन्द्रीय एवं अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड से दसवी बारवी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले जवाहर नवोदय सैनिक स्कूल में चयनित राज्य सरकार में विभिन्न पदों पर राजकीय सेवाओं में नियुक्ति प्राप्त करने वाले नीट आईटी आईआईएम आदि में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में समाज के हाल ही में सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी अभिनन्दन किया जाएगा। समारोह में स्थानीय विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष मगरा बोर्ड हरि सिंह रावत पूर्व जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी सुशीला सालवी आरपीएस बंशी लाल चणिया जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत सरपंच जयराम सालवी राकेश बुनकर विनीता सालवी समसा के एईएन पीपी नागर शिक्षाविद जेठाराम कतिरिया जेबीआर ग्रुप के भोजा राम सालवी ब्यावर महासभा के अर्जुन दुखाडिया हजारी लाल भाटी सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी बतौर अतिथि सामिलित होंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें