शास्त्रीय संगीत स्मृतियां कार्यक्रम 9 मार्च को शिल्पग्राम में

 शास्त्रीय संगीत स्मृतियां कार्यक्रम 9 मार्च को शिल्पग्राम में



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर शहर के प्रख्यात तबला वादक पंडित चतुरलाल मेमोरियल सोसायटी की ओर से आगामी 9 मार्च को शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी रंगमंच पर स्मृतियां कार्यक्रम का आयोजन शाम 7:00 से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित पंडित विश्व मोहन भट्ट मोहन वीणा वादन एवं पंडित सलिल भट्ट सात्विक वीणा वादन की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। इनके साथ प्रांशु चतुरलाल तबले पर संगति करेंगे। साथ ही इसी दिन एक विशेष कार्यक्रम ब्रह्मांड का भी आयोजन होगा जिसमें ताल वाद्य पर प्रांशु चतुरलाल पियानो पर अमन बाठला, वायलिन पर शुभम सरकार और घटम पर शौनक बनर्जी की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। यह कार्यक्रम शहर वासियों के लिए बिल्कुल निशुल्क रहेगा। इस आयोजन के स्पॉन्सर हिंदुस्तान जिंक वेदांता, एनटीपीसी,गेल, राजस्थान टूरिज्म, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर, प्राइड, आर एस एम एम है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई