स्काउट्स ने मैराथन व रक्तदान शिविर में दी सेवाएं
स्काउट्स ने मैराथन व रक्तदान शिविर में दी सेवाएं
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के ट्रुप आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा के स्काउट ने मोहनलाल मील स्मृति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मैराथन दौड़ और रक्तदान शिविर में सराहनीय सेवाएं दी स्काउट मास्टर अलिताब धोबी ने बताया कि आज कोलीड़ा ग्राम में मोहनलाल मील स्मृति सेवा संस्थान की ओर से प्रातः 7:00 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के स्कास्काउट्स ने मैराथन व रक्तदान शिविर में दी सेवाएं
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के ट्रुप आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा के स्काउट ने मोहनलाल मील स्मृति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मैराथन दौड़ और रक्तदान शिविर में सराहनीय सेवाएं दी स्काउट मास्टर अलिताब धोबी ने बताया कि आज कोलीड़ा ग्राम में मोहनलाल मील स्मृति सेवा संस्थान की ओर से प्रातः 7:00 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के स्काटों ने विभिन्न प्वाइंटों पर मैराथन धावकों को रास्ता बताने , लाइनिंग करने, टोकन बांटने, मैराथन के कैप वितरण करने आदि के कार्यों में सहयोग प्रदान किया उसके बाद मैराथन कोलीड़ा खेल स्टेडियम में पहुंची जहां पर पहुंचे हुए मैराथन धावकों को फल वितरित करना, पानी पिलाना आदि के साथ फुटबॉल अकैडमी में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को फल वितरित करना उनका रजिस्ट्रेशन करना उनके प्रमाण पत्र तैयार करना आदि सेवाएं दी इस अवसर पर स्काउटस ने विभिन्न प्वाइंटों पर मैराथन धावकों को रास्ता बताने , लाइनिंग करने, टोकन बांटने, मैराथन के कैप वितरण करने आदि के कार्यों में सहयोग प्रदान किया उसके बाद मैराथन कोलीड़ा खेल स्टेडियम में पहुंची जहां पर पहुंचे हुए मैराथन धावकों को फल वितरित करना, पानी पिलाना आदि के साथ फुटबॉल अकैडमी में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को फल वितरित करना उनका रजिस्ट्रेशन करना उनके प्रमाण पत्र तैयार करना आदि सेवाएं दी इस अवसर पर स्काउट दीपक मील ,रौनक योगी विष्णु नायक ,आशीष ,निकित कुमार, विनित ,हर्षित वर्मा ,प्रतीक आदि स्काउटस ने सेवाएं दी

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें