डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन*

 *डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन*


विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में आज महाविद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अलका त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ त्रिपाठी ने एवं उपस्थित सभी आगंतुकों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सभी छात्राओं को शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का मूल मंत्र दिया।

सामाजिक समरसता दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. मुकेश कुमार कुमावत, सहायक आचार्य,मणिपाल यूनिवर्सिटी रहे, जिन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन और कार्यों से छात्राओं को परिचित करवाया और वर्तमान समय में सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा और इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पंकज कुमारी ने भी सामाजिक समरसता पर अपने विचार रखें।

कार्यक्रम के दौरान मयंक जी, महाविद्यालय स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई