भूपेंद्र सिंह को पीएचडी
भूपेंद्र सिंह को पीएचडी
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के राजस्थानी विभाग के शोधार्थी भूपेंद्र सिंह राठौड़ को " राजस्थानी काव्य अर लोक संस्कृति में रितु वरणाव : एक निरख परख " विषय पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने यह शोध कार्य राजस्थानी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश सालवी के निर्देशन में पूर्ण किया है

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें