महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गए भारत रत्न भीमराव अंबेडकर, टीमो को वितरितn किया गया बालीबाल और ने
महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गए भारत रत्न भीमराव अंबेडकर, टीमो को वितरितn किया गया बालीबाल और ने
सुभाष तिवारी लखनऊ
पट्टी
पट्टी तहसील क्षेत्र के रेडीगारापुर में शनिवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की 70वी पुण्यतिथि पर यू पी एक्सप्रेस ग्रुप आफ चैलेंजर समिति की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पट्टी के विधायक राम सिंह पटेल मौजूद रहे । कार्यक्रम में 40 टीमो के कप्तान तथा उपकप्तान को नेट और वॉलीबॉल देकर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पट्टी विधायक राम सिंह पटेल के स्वागत से प्रारंभ हुआ, जिसमें कार्यक्रम के आयोजक उमापति पटेल तथा संजय पटेल द्वारा मुख्य अतिथि को संविधान की प्रति भेंट करके उन्हें सम्मानित किया गया, उसके बाद उनके साथ उपस्थित समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव संदीप यादव रामशंकर यादव सहित अन्य लोगों को संविधान की उद्देशिका भेंट की गई । उसके बाद क्षेत्र के 40 टीमों को नेट और वॉलीबॉल वितरित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पट्टी विधायक राम सिंह पटेल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है तथा इस नई शुरुआत से युवाओं में उनके प्रति व्यापक सोच तथा खेल भावना का विकास होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश यादव भोलानाथ बर्मा, लाल बहादुर पटेल ,उमाशंकर यादव ,प्रमोद पटेल प्रेम पटेलज़ सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम में बिरहा सम्राट रामाशंकर यादव ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में लोगो का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक उमापति पटेल तथा संजय पटेल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक हवलदार सिंह ने किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें