क्रिएशन ग्रुप के मॉडल्स ने मिट्टी के दियों को प्रमोट करने के लिए आम जनता से की अपील
क्रिएशन ग्रुप के मॉडल्स ने मिट्टी के दियों को प्रमोट करने के लिए आम जनता से की अपील
- दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान एवं क्रिएशन के संयुक्त आयोजन
-
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान एवं क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मिट्टी के दीपक लेकर क्रिएशन ग्रुप के मॉडल्स के साथ दीपोत्सव का आयोजन किया गया। संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में मॉडल्स ने मिट्टी के दीयों को प्रमोट करने के लिए आम जनता से अपील की, कि वो ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के दीयों के साथ इस दीपावली के त्यौहार को रोशन करें। इस आयोजन के द्वारा शहर के युवा मॉडल्स ने यह संदेश दिया कि हम सभी को हस्तशिल्प उद्योगों का समर्थन करना चाहिए। राजेश शर्मा ने आयोजन के बारे में बताते हुए कहा कि आज चीनी और अंग्रेजी लाइट्स के चमक दमक भरा दौर होते हुए भी हमें दीपावली के त्यौहार में भारतीय पारंपरिक मिट्टी के दियों का प्रयोग ही किया जाना चाहिए।इसके पीछे साइंटिफिक बू कारण भी है तथा पारंपरिक कारण भी है। उनके अनुसार इस त्यौहार की सुंदरता मिट्टी के दियों से ही आती है। कार्यक्रम में क्रिएशन ग्रुप के मॉडल मौजूद रहे। संयोजक ने दिवाली के दौरान मिट्टी के दीयों और हस्तशिल्प उत्पादों को खरीदने का आग्रह किया है। उनका मानना है कि इससे न केवल हमारी संस्कृति और सभ्यता का संरक्षण होगा, बल्कि छोटे व्यवसायियों और हस्तशिल्प कलाकारों को भी रोजगार मिलेगा। वे लोगों से आग्रह करते हैं कि वे अपने घरों और दुकानों को सजाने के लिए मिट्टी के दीयों का उपयोग करें और चीनी लाइट्स के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा दें। इससे हमारी संस्कृति और विरासत को बचाने में मदद मिलेगी और छोटे व्यवसायियों को भी लाभ होगा।
इस अवसर पर हिमांशु चौहान ,रोहित चौहान ,दिशा चौहान,दिव्या नथानी ,भूमिका जैन ,सौम्या बैराठी ,गुंजन औदाच्य ,ख़ुशी पंवार,स्वस्तिक कुमावत,महिमा कटारिया ,चेल्सी टाक, प्रियांशिका नागदा ,हिमांगी दवे ,चिराग श्रीमाली,उर्वी मेहता ,तेशविका नागदा ,प्रविलिका नागदा सभी मॉडल्स ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें