धोद स्थानीय संघ का प्रशिक्षण शिविर संपन्न।*
धोद स्थानीय संघ का प्रशिक्षण शिविर संपन्न।*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ धोद का टोली नायक द्वितीय व तृतीय सोपान का tc पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर श्री कुमावत हाथी टीबा बगीची सीकर में संपन्न हुआ।
सचिव बाबूलाल मीना ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में धोद ब्लॉक की पच्चीस विद्यालयों के स्काउट व गाइड ने भाग लिया जिसमें पायनियरिंग प्रोजेक्ट कैंपिंग ट्रेसल फर्स्टएड आपदा राहत व बचाव कार्य कंपास का ज्ञान विभिन्न नोट्स सिग़नेलिंग पेट्रोलिंग मैप्स हाइक बैक वुडमैन मेथड नियम प्रतिज्ञा अनुमान लगाना कैंप फायर साइबर सिक्योरिटी एटीएम कार्ड व मोबाइल का उपयोग एवं सुरक्षा की जानकारी प्रकृति वह वन्य जीव संरक्षण सहित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षक दल में ट्रेनिंग काउंसलर श्री मुकेश कुमार भूकर पुष्पा पीपलवा रश्मि दाधीच बलबीर सिंह संत कुमार मोरदिया लक्ष्मण सिंह सागरमल यादव सजना कुमारी वर्मा किरण उदावत सोहनलाल बाबूलाल बरवड़ ओम प्रकाश कमला व कविता दानोदिया उपस्थिति रही। इसी दौरान चल रहा वन्य जीव सप्ताह में स्काउट गाइड ने मानव आकृति बना कर वन्य जीव बचाने का संदेश दिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें