जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन में छात्र ने लगाया फंदा, विद्यालय में कैंपस की घटना***
*जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन में छात्र ने लगाया फंदा, विद्यालय में कैंपस की घटना***
नीमकाथाना के निकट पाटन जवाहर नवोदय विद्यालय जिसका विगत वर्षों से एक अलग ही साख और प्रतिष्ठा थी । लेकिन वर्तमान में और पिछले कुछ वर्षों से विद्यालय की साख और प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन में विगत वर्षों से या तो भ्रष्टाचार घुस गया है ,या जुगलबंदी है ,या कहीं विद्यालय के प्रशासन एवं अध्यापकगण, प्राचार्य लापरवाह और नाकाम साबित हो रहे हैं। क्योंकि टॉपर बच्चों का चयन विद्यालय में होता आया है, और होता है ❓ लेकिन आज तो ऐसा वाक्या घटित हुआ है जिसने क्षेत्र के आसपास के लोगों को सोचने को मजबूर कर दिया ,और शर्मसार भी है। मामला लगभग 11: 00 बजे का था । नीम का थाना राव जी के मोहल्ले का धीरज वर्मा पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी राव जी का मोहल्ला नीमकाथाना कक्षा 10 का छात्र विद्यालय के ही कैंपस में स्थित हॉस्टल में अपने रूम में पंखे के रस्सी लगाकर फांसी लगाने का प्रयास किया। विद्यालय प्रशासन को सूचना मिली विद्यालय प्रशासन ने आनन फानन में पहले तो पुलिस के आने का इंतजार करता रहा जबकि निकटवर्ती पाटन थाना अधिकारी को भी मौके पर बुलाया जा सकता था। वह मात्र आधा किलोमीटर ही विद्यालय से दूर है पाटन थाना ।
नीम का थाना के राजकीय चिकित्सालय में इमरजेंसी इंचार्ज राकेश सैनी ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल सदर थाना नीमकाथाना को फोन द्वारा सूचित करने का प्रयास किया लेकिन तकरीबन 5 , 6 बार फोन किया पर किसी ने कॉल तक नहीं उठाई । लगातार सूचना देने के बावजूद पुलिस का मौके पर नहीं पहुंचना भी गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। इमरजेंसी इंचार्ज राकेश सैनी ने सदर पुलिस थाना नीमकाथाना को सूचना दी गई , की छात्र की हालत नाजुक है फिर भी लगभग 2 घंटे भी जाने पर कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे ।जबकि विद्यालय से महज आधा किलोमीटर दूर पाटन पुलिस को नवोदय विद्यालय प्रशासन सूचना दे देते तो बहुत सही रहता। और देरी नहीं होती उसके बाद भी मौके पर पाटन थाना प्रभारी गए और उसे पाटन के चिकित्सालय में डॉक्टर को दिखाया गया। पाटन के डॉक्टरों ने उस छात्र की हालत को गंभीर देखते हुए नीम का थाना के राजकीय कपिल देव चिकित्सालय में रेफर कर दिया। नीम का थाना के चिकित्सालय ने फिर छात्र की हालत को गंभीर देखते हुए उसे फर्स्ट ऐड (प्राथमिक उपचार डॉक्टरों की टीम द्वारा) देकर जयपुर के लिए रेफर कर दिया है । अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उस छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
ऐसा होना जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन की कहीं ना कहीं तो खामियों को उजागर करता ही हैं ,अन्यथा इस प्रकार छात्र जो अपने घर वालों से दूर विद्यालय में अध्ययन करता है, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रशासन अध्यापक गणों की संपूर्ण जिम्मेवारी होती है। वह या कोई और छात्र इस प्रकार का लापरवाह कदम उठाता है, तो यह सोचनीय और अत्यंत गंभीर विषय है।। इसकी उच्च स्तरीय जांच हो तो ही हकीकत सामने आएगी ।।
रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें