जल संरक्षण के माधव सागर तालाब में किया श्रमदान

 जल संरक्षण के माधव सागर तालाब में किया श्रमदान




राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में एसडीजी प्रोजेक्ट 6 स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के तहत बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में माधव सागर बड़ा तालाब सीकर पर जल संरक्षण के तहत श्रमदान कर तालाब के चोपड़ो की सफाई की ।

वहां से कचरा , प्लास्टिक की बोतल , कांच की बोतल हटाई, प्लास्टिक की थैलियां और चोपड़ो पर झाड़ू से सफाई की। कार्यक्रम के दौरान प्रताप ओपन रोवर कू रीगस के रोवर्स अरुण सबल, हिमांशु बाजिया, राहुल वाल्मीकि, आयुष मौर्य नितेश सौगण एवं  विद्यालयों के इको क्लब सदस्यों ने भाग लिया। शानदार कार्य किया। पक्षियों को स्वच्छ जल पिलाने की दृष्टि से पक्षियों के परिण्डो की सफाई कर उनमें स्वच्छ जल भरा । स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर श्रमदान कर स्वच्छता का कार्य किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला