डॉ आर एस जाखड़ द्वारा 20 जुलाई, शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

 डॉ आर एस जाखड़ द्वारा 20 जुलाई, शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन


पाटन। जिले में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जाखड़ हॉस्पिटल नीमकाथाना में 20 जुलाई शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह है विशाल रक्तदान शिविर विजय सिंह गजराज जिला मंत्री सीकर वीर तेजा सेना राजस्थान के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ पूर्व सांसद सुबेधानन्द सरस्वती के कर कमलों द्वारा किया जाएगा डॉक्टर आर एस जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में रक्तदाताओं को हेलमेट एवं घड़ी के साथ-साथ प्रकृति के बचाव के लिए पौधे वितरित किए जाएंगे एवं साथ ही प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।डॉ आर एस जाखड़ एवं उसकी टीम द्वारा भी पूर्व में भी कई विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करवाऐ जा चुके हैं एवं डॉक्टर सामाजिक क्षेत्र में पूर्व में भी अनेक कार्य कर चुके हैं इसी को आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने टीम के सदस्य के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करवाते है। डॉक्टर आर एस जाखड़ पूर्व में भी चिकित्सा क्षेत्र में रहते हुए लोगों की सेवा कर चुके हैं। कहां जाता है कि रक्तदान महादान इसलिए हर व्यक्ति को रक्त का दान करना चाहिए आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी गंभीर व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान शिविर में क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला