पीएम विश्वकर्मा योजना में भी होगा ऑनलाइन आवेदन

 पीएम विश्वकर्मा योजना में भी होगा ऑनलाइन आवेदन


उदयपुर 2 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चल रहे शिविरों में अब प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में भी ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर वेरिफिकेशन किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को गाइडलाइन व दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव ने प्रदेश के सभी नगर निकाय के आयुक्त-अधिशासी अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी क्षेत्रों में आयोजित हो रहे शिविरों में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर उन्हें स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के आईडी-पासवर्ड के माध्यम से सत्यापित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उधर, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने भी सभी विकास अधिकारियों को आदेश जारी किए। इसमें सभी ग्राम पंचायतों को पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर कॉमन सर्विस सेंटर माध्यम से ऑनबोर्डिंग कराने तथा योजना अंतर्गत 18 श्रेणी के आर्टीजन, क्राफ्ट्सपर्सन का पंजीयन कर पात्रता के अनुसार वेरिफिकेशन कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई