पंचायत उपचुनाव : दो पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3-3 उम्मीदवार मैदान में

 पंचायत उपचुनाव : दो पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3-3 उम्मीदवार मैदान में


उदयपुर, 2 जनवरी। पंचायतीराज उपचुनाव के तहत उदयपुर व सलूंबर जिले की एक-एक पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्यों के दो रिक्त पदों के लिए हो रही निर्वाचन प्रक्रिया में 3-3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

उदयपुर जिले की फलासिया पंचायत समिति के वार्ड संख्या 8 तथा सलूम्बर जिले की लसाडिया पंचायत समिति के वार्ड संख्या 1 के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। फलासिया के वार्ड संख्या 8 के लिए कुल 5 नामांकन दाखिल हुए। इनमें से एक नामांकन निरस्त हुआ, जबकि एक उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया। इसी प्रकार लसाड़िया में कुल 6 नामांकन दाखिल हुए। इनमें से दो नामांकन निरस्त हुए, वहीं एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इस प्रकार अब दो वार्डों के लिए 3-3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उधर, मावली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घासा में सरपंच पद के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं। वहां अब तक 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई