उदयपुर सेवा समिति का वार्ड दौरा

 उदयपुर सेवा समिति का वार्ड दौरा 


विवेक अग्रवाल

 उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 2 जनवरी। उदयपुर सेवा समिति उदयपुर द्वारा जन समस्याओं को जानकर संबंधित विभाग तक पहुंचाने हेतु समिति अध्यक्ष अरविंद चित्तौड़ा के सानिध्य में सूरजपोल चौराया ,गुलाब बाग रोड, सर्वऋतु विलास, आर एम वी रोड का दौरा किया गया।

 समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सेन ने बताया कि जन समस्याओं को जानकर उनके निवारण हेतु संबंधित विभाग को अवगत कराकर समस्याओं से निजात दिलाने हेतु सर्व ऋतु विलास से गुलाब बाग मोड पर बने बाथरूम की बाहर की टाइल्स टूटी हुई है सड़क पर गड्ढे पड़े हुए हैं, वी मार्ट के बाहर गिट्टी बिखरी पड़ी है, जगह-जगह खड़े थेलों की वजह से सड़कों पर जाम लग रहा है ,सड़कों पर पैच वर्क की आवश्यकता है। आर एम वी स्कूल के बाहर रोड पर गंदगी एवं कचरा पड़ा हुआ है जो क्षेत्र में बीमारी को न्योता दे रहा है।

 वार्ड दौर में समिति महामंत्री भारत सोनी, अशोक राठौड़, हेमंत जोशी, भगवती नागर ,राजेंद्र राठौड़, उदियानंद पुरोहित,लीना पुरोहित, अर्जुन सालवी ललिता सालवी , रोशन सोनी ,राजेंद्र बुनकर सहित कई सदस्यों उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई