संविदा नियम 2022 में शामिल करने की मांग संविदाकर्मियों ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 संविदा नियम 2022 में शामिल करने की मांग


संविदाकर्मियों ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन



कोटपूतली, 16 नवम्बर 2022


निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा स्थित सीएचसी पर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना में कार्यरत संविदाकर्मियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा समेत मुख्य सचिव, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, मिशन निदेशक एनएचएम, परियोजना निदेशक एनएचएम के नाम वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। राजेश आर्य व राहुल जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना की सौगात आमजन को दी थी। जिनमें संविदाकर्मियों को नियुक्ति दी गई थी लेकिन उन संविदाकर्मियों को संविदा नियम 2022 में शामिल ना करके उनके हितों पर कुठाराघात किया गया है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव द्वारा एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को संविदा नियम 2022 में शामिल किया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि योजना के सफल संचालन के लिए संविदाकर्मियों को लगाया गया था जो कि अपनी लगन व निष्ठा के साथ योजना को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान राजेश कुमार आर्य, सीताराम जाट, राहुल जोशी, राजेंद्र रावत, हंसराज गुर्जर, संदीप मीणा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई