प्रकृति के संरक्षण के लिए इंजीनियर ने पैतृक गांव को हरा-भरा करने का लिया संकल्प,500 से अधिक पौधे लगाकर कर रहा संरक्षण


 प्रकृति के संरक्षण के लिए इंजीनियर ने पैतृक गांव को हरा-भरा करने का लिया संकल्प,500 से अधिक पौधे लगाकर कर रहा संरक्षण 



भूमि की कमी, सिकुड़ते जल स्रोतों व बदलते जलवायु परिवर्तन से मन में एक प्ररेणा लिए बिलान्दरपुर निवासी इंजीनियर श्याम सुंदर जांगिड़ ने अपने गांवों को हरा-भरा करने का एक संकल्प लेते हुए 2024 से अब तक 500 से अधिक छायादार वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण कर रहे हैं । श्याम सुंदर जांगिड़ ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में जैसलमेर में 2012 से 2017 तक कार्यरत था ,वहां 5 साल रहने के दौरान जैसलमेर जैसे सूखे इलाकों देखकर मन में अपने पैतृक गांव को हरा-भरा करने के लिए मन में संकल्प लिया । इस दौरान 2024 में बिलान्दरपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व खेल मैदान में 100 छायादार व फलदार वृक्षों को लगाकर अभियान की शुरुआत की । इसी दौरान कस्बे के बस स्टैंड पर यात्रियों को धुप में खडा हुआ देखकर मन विचलित हुआ तो ,इस साल सड़कों के किनारे, गांव की चोपालों, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की । अब तक कस्बे में 500 से अधिक वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण कर रहे हैं ।

मल्टीनेशनल कंपनी दिल्ली में है कार्यरत - बिलान्दरपुर निवासी श्याम सुंदर जांगिड़ वर्तमान में  मल्टीनेशनल कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड दिल्ली में कार्यरत हैं ।  श्याम सुंदर जांगिड़ ने बताया कि वे सप्ताह में 2-3 दिन गांव में आकर पेड़-पौधों में पानी डालना व आवश्यक स्थान पर वृक्षारोपण करना सहित अन्य कार्य करते हैं । श्याम सुंदर जांगिड़ ने बताया कि इस अभियान में उनको ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है । वृक्षारोपण के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव को हरा-भरा कर लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना ही मुख्य उद्देश्य है । 

खेल मैदान को गोद लेकर तीन बीघा भूमि में लगाए 150 पौधे -राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलान्दरपुर के खेल मैदान को गोद लेकर इंजीनियर श्यामसुंदर जांगिड़ ने विद्यार्थियों के सहयोग से 150 पौधे लगाकर बड़ा होने तक संरक्षण करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि श्याम सुंदर जांगिड़ का प्रकृति सरंक्षण के लिए एक अच्छा कदम है । इससे पूर्व भी श्याम सुंदर जांगिड़ ने विधालय के प्रार्थना स्थल व मुख्य भवन के बाहर भी पिछले साल वृक्षारोपण अभियान चलाया गया था । गौरतलब है कि श्याम सुंदर जांगिड़ द्वारा बिलान्दरपुर क़स्बे में भी अपने गांव को हरा भरा करने के उद्देश्य से 500 से अधिक वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण किया जा रहा है । इंजीनियर श्यामसुंदर जांगिड़ ने बताया कि जैसलमेर जैसे क्षेत्र में पौधारोपण से परिवर्तन होकर आज जैसलमेर में लगातार प्रतिवर्ष बारिश हो रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला