कुशलगढ़ परिवार की रक्षा की तरह में पेड़ों की रक्षा करना हमारा दायित्व है ‌।कैलाश राव*

 *कुशलगढ़  परिवार की रक्षा की तरह में पेड़ों की रक्षा करना हमारा दायित्व है कैलाश राव*




नगर के 5 सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा आज 25 पौधे रोपण किया

रविवार को समर्पणग्रुप कुशलगढ़ दुर्गा वाहिनी कुशलगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के *अध्यक्ष जिला कुटुंब प्रबंधक कैलाश राव* कहां थी संकल्प ग्रुप दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति द्वारा एक पेड़ देश के नाम के तहत आज वर्षा रोपण किया जा रहा है मातृशक्ति ने जो बीड़ा उठाया वह सराहनीय उन्होंने कहा कि इस प्रकार अपने परिवार की रक्षा करते हैं उसी तरह में पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए

समय-समय पर की और पेड़ों की पूजा करने का हमारी संस्कृति में परंपरा चली आ रही है इनकी प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है पेड़ पौधे के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर उपकार करती है पेड़ पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि कोरोना के समय हमने ऑक्सीजन के महत्त्व को समझा पेड़ पौधे से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है

जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है हमें संकल्प लेना चाहिए कि प्रति व्यक्ति 5 पौधे लगाकर का उसका संरक्षण करें वृक्षारोपण के साथ फलदार वर्ष भी लगाना चाहिए जिससे हमारे पक्षी की फलों का लाभ ले प्रगति को संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण महती आवश्यकता है सनातन धर्म की संस्कृति में यादों को प्रकृति देवी का रूप माना गया

समर्पण ग्रुप की प्रभारी सुनीता चोपड़ा ने कहा कि इंसान के जीवन के लिए सोडावास साफ पानी आना रहने दो यह सब हमारे पास अगर मौजूद है तो सिर्फ पेड़ की वजह से अगर पेड़ नहीं होते तो धरती पर कोई इंसान या कोई जो नहीं होता क्योंकि हवा सांस लेने लायक नहीं होती वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला

*समारोह में दुर्गा वाहिनी की उषा प्रजापत दीपशिखा त्रिवेदी पार्षद जोशना बैंन पंड्या। प्रीति ठाकुर* *निर्मला देवी बाग विद्या सोनी दीप्ति लुणावत कीर्ति नादेचा*

*नर्मता चोरणिया सरोज चोपड़ा अंतिमा। गादिया* 

आदि ने भाग लिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई