सांसद डांगी के जन्मदिन पर विकलांग, गरीबजन और बच्चो को भोजन करवाकर कंबल वितरित किए
सांसद डांगी के जन्मदिन पर विकलांग, गरीबजन और बच्चो को भोजन करवाकर कंबल वितरित किए
आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के 54वें जन्मदिन के अवसर पर विकलांग एवं विधवा महिलाओ और बच्चों को नगर कांग्रेस की और से शाल कंबल और साड़ी वितरित की गई नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी के मागदर्शन में स्थानीय कांग्रेसजन व जनप्रतिनिधियों ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया सचिव सुनील खोत ने बताया कि सांसद डांगी के 54वे जन्मदिन के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड, सेवादल कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं कांग्रेस पार्षद व जनप्रतिनिधियों की ओर से संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कल प्रातः प्रथम कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अमित जोशी और सेवादल अध्यक्ष जसाराम बोस नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह, अल्पसंख्य कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान नूर मोहमद की अगुवाई में नगर कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक भव्य वितरण कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के आरंभ में नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर खान नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी हाजी नूर मोहमद, सैनी समाज के अध्यक्ष राजू सैनी, सेवादल अध्यक्ष जसाराम बोस, मुस्लिम समाज के पूर्व सदर दिलावर खान पठान प्रदेश कांग्रेस की महिला महासचिव अर्चना शर्मा, हस्तु मीणा ने उपस्थित सेकड़ो लोगो की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन का प्रेम इसी बात से प्रदर्शित होता है कि नीरज डांगी ने जिस तरीके से हम सभी को अपने परिवार की तरह प्यार दिया है आज सैकड़ो की तादात में सभी ने यहाँ उपस्थित होकर उसी प्यार की बदौलत इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने इस अवसर पर डांगी को बधाई प्रेषित करते हुए एक गरीब बालक से केक कटवाकर नीरज डांगी को बधाई प्रेषित की इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि डांगी के 54 वें जन्म दिवस के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सेवादल एवं कांग्रेस पार्षद व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से विकलांग, गरीब, महिलाओ और अन्य लोगों को कंबल, स्वेटर, साड़ी व कपड़ों का वितरण किया गया इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष जसाराम बोस पार्षद दिनेश मेघवाल अंजली जोशी सुमित जोशी और सुनील खोत जिला सेवादल के सचिव गजेन्दर काग निखिल जोशी हुसैन खान लक्ष्मीकांत चौहान सैनी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी हाजी वजीर पठान जिला कांग्रेस के हाजी नूर मोहमद ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दलपत प्रजापत सचिव मनीष मुरारीलाल शर्मा नगर उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम पूर्व पार्षद असलम खान पूर्व वार्ड पंच रणवीर सिंह राठौड़ विप्र समाज के हरिओम शर्मा यूथ कांग्रेस के हैदर पठान राहुल बारोट निकेतन बारोट दिलावर पठान अब्दुल भाई हस्तु मीणा कपिल चौहान सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें