राजस्थान आवसंन मण्डल के निर्माण कार्य की पोल खोलता कारनामा


 राजस्थान आवसंन मण्डल के निर्माण कार्य की पोल खोलता

कारनामा -- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर। इंद्रा गांधी नगर ( जगतपुरा) सेक्टर 3 में कैलाश चंद्र कौशिक वरिष्ठ पत्रकार के आवास की नीवं और गटर लाईन सहित 30' फीट रोड में तेज वर्षा के कारण कटाव से ज़मीन पोली हो गयी है। जिससे मकान की टाइलें भी खिसकना प्रारंभ हो गयी हैं। 

पिछली बार भी आवास की छत ही आ गिरी, जिसमें स्वम पत्रकार बालबाल बचे। 

अभी भी स्कूटर रख रहे तो ज़मीन पोली होकर खिसक गयी। और ज़मीन में टाइल 2' फीट नीचे धँस गयी, पैर टूटने से बचा लेकिन पत्रकार स्वम घायल हो गए। 

अनहोनी से बच्चे, बड़े खतरे के साये में रह रहे हैं। आवसंन मण्डल इंजीनियरिंग कार्यालय की नाक के नीचे अव्यवस्था लंबे समय से चली आ रही है। जीवन दुष्कर हो गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई