38 वर्ष की शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षक नेता सतीश सेठ की सेवानिवृत्त पर आयोजित* *समारोह
*कुशलगढ़
*कुशल नेतृत्व के धनी सतीश सेठ*
*आनंदीलाल बसेर*
*38 वर्ष की शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षक नेता सतीश सेठ की सेवानिवृत्त पर आयोजित* *समारोह
पूर्व संस्था प्रधान आनंदीलाल प्रसाद ने कहा कि सतीश सेठ* ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर शिक्षकों का नेतृत्व कर उन्हें न्याय दिलाने का महत्वपूर्ण योगदान दिया
*पूर्व वाक, पीठ अध्यक्ष अनिल सेठ* *पेंशनर समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान* ने कहा कि सतीश सेठ अनुशासन प्रिय के साथ कुशल नेतृत्व के धनी है जिन्होंने शिक्षक संघ में कार्य कर एक अपना मुकाम हासिल किया
*पत्रकार ललित गोलेछा* ने कहा कि सेठ अनुशासन केसाथ समय के पाबंद बालको और शिक्षकों के हित में सदैव कार्य करते जिन्होंने अपना नेतृत्व से शिक्षक संघ में प्रदेश स्तर पर अमित छाप बनाई
*शिक्षक संघ के सुभाष नाहटा* ने कहा कि सेठ ने अपने जीवन में विद्यालय में मेहनत के साथ कुशल एवं प्रभावशाली नेतृत्व प्रदान किया है एक अच्छे कुशल प्रधानाध्यापक कुशल नेतृत्व के धनी शिक्षक नेता के रूप में जाने जाते हैं
विदा लेने वाले *संस्था प्रधान सतीश सेठ* ने कहा कि आप सब ने मुझे सम्मान जो दिया है मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा यह पल मेरे लिए बड़े ही बाहुक पल है क्योंकि यह विद्यालय मेरा दूसरा घर था जहां मैंने खूबसूरत पलों को जिया है शिक्षक संघ के साथ काम करने में जो मुझे अवसर दिया है मैंने हमेशा संगठन को न्याय दिलाने का प्रयास किया
*समारोह में शिक्षा अधिकारी अहमद रजा पठान अध्यापक अभय पंचोली मुकेश चंद्र नीमा सूर्यवीर सिंह लबाना* विचार व्यक्त किए
*संस्था प्रधान प्रकाश चंद्र उद्बोधन के साथ सम्मान पत्र का वाचन किया*
*समारोह में अशोक गांधी शैलेश तलाठी धर्मेंद्र सरिया रोहन पंचोली रोहिल सेट ममता सेठशोभना गांधी वीर बाला तलाठी स्वाति सेट* आदि ने भी विचार व्यक्त किए *संचालक सुभाष चंद्र नाहटा* ने किया आभार अशोक गांधी ने किया
समारोह के पूर्व एक जुलूस बैंड बाजों के साथ
सेट निवास से निकला जहां जगह-जगह सतीश सेट को माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर मित्रगण सम्मान कर रहे थे जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ 20 पंक्ति नोहरा पहुंचा जहां पर समारोह किया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें