कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय नीमकाथाना में पाक्षिक जांच शिविर का आयोजन

 कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय नीमकाथाना में पाक्षिक जांच शिविर का आयोजन


पाटन।(के के धांधेला):-नीमकाथाना में कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय में रविवार  को पाक्षिक जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. रविन्द्र कुमार यादव वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की देखरेख में संस्था में आये बीमितों एवं उनके परिवारजनों का जांच कर उपचार किया गया। सभी मरीजों की ब्लड एवं युरिन की जरूरी जांचों का कार्य लैब टैक्नीशियन  विजय सिंह द्वारा किया गया तथा उनका उपचार एवं दवाई वितरण का कार्य  दिनेश सिंह यादव एस.एन.ओ.,  दीपेश कुमार यादव एन ओ, दिनेश कुमार सैनी एन.ओ. द्वारा किया गया एवं चिकित्सा बिलों से संबंधित कार्य का निस्तारण  रोहिताश शर्मा ए.ए.ओ. व  कालूराम यादव जे.ए. द्वारा किया गया।डॉ० यादव ने बताया कि जांच शिविर का आयोजन प्रत्येक माह के तीसरे एवं चौथे रविवार को होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई