स्काउट गाइड ने जंगल में कम से कम संसाधनों के जीवन जीने की कलाएं सीखी

 स्काउट गाइड ने जंगल में

कम से कम संसाधनों के जीवन जीने की कलाएं सीखी



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में जिला स्तरीय स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर दिनांक 26/7/2024से30/7/2024सेआयोजित किया जा रहा है जिसमें स्थानीय संघ थोई,खंडेला श्रीमाधोपुर के स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। जिसमें आज चौथे दिन प्रातः ध्वजारोहण  के समय मुख्य अतिथि विनोद कुमार कुमावत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुख्य  उपस्थित रहे उन्होंने अपने विभाग से संबंधित पशुओं से संबंधित होने वाली बीमारियों के बारे में सभी को अवगत करवाया व इनसे बचाव के उपाय बताएं कि अगर किसी तरह जो भी बीमारी हो उनका उपचार कैसे किया घरेलू उपचार कैसे किया जाए इसके बाद प्रथम सत्र  प्रारंभ   हुआ जिसमें विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया द्वितीय सत्र में  शेल्टर ,ट्रेसल बनाने की विभिन्न गतिविधियों के बारे में समझाया गया  , कम से कम बर्तनों में भोजन बनाना, आदित्य सत्कार बड़ों की आज्ञा का पालन करना, विभिन्न प्रकार के पुल बनाना, सहित अनेक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यक्रम में प्रधान झाबरमल बींवाल, सचिव सुवालाल कुमावत सहायक सचिव घासीराम वर्मा, रामकरन वर्मा गिरधारी लाल सैनी, झाबर सिंह, जगदीश प्रसाद बाजिया, सूणाराम , रामप्रसाद भास्कर,  अशोक कुमार यादव , विजेंद्र कुमार टेलर सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला