जयपुरिया विद्यालय के प्रांगण में 24 जनवरी 2023 को वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि आईपीएस उमेश मिश्रा होंगे*

 *जयपुरिया विद्यालय के प्रांगण में 24 जनवरी 2023 को वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि आईपीएस उमेश मिश्रा होंगे* 




*जयपुर :-24 जनवरी 2023 को सायं 4:30 बजे जयपुरिया विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो संस्कृति भारत की धरोहर विषय पर आधारित है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश मिश्रा आईपीएस( पुलिस महानिदेशक राजस्थान) होंगे। भारत के अखंडता और एकता को भावना से ओतप्रोत इस उत्सव में आध्यात्मिक चेतना राष्ट्रीय की भावना एवं प्राचीन संस्कृति का मनोहरी चित्रांकन सजाया गया है। विद्यालय का प्रधानाचार्य गीता सोलापुरकर के कुशल नेतृत्व मे वैदिक कालीन आदर्श एवं मुख्य चरित्र को उनके अनुसार परिधानों से सुसज्जित कार प्रस्तुत किया गया भारत की वीरांगना लक्ष्मी बाई रजिया सुल्तान इंदिरा गांधी आदि के गौरवमई आदर्शों को प्रस्तुत किया जाएगा राणा प्रताप से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की झलक हमें कार्यक्रम की दिखाई देगी। छात्र के प्रतिभा अभीनय कुशलता का मनोहारी दृश्य इस कार्यक्रम में देखने को मिलेगा। गीत संगीत अभिनय नृत्य की प्रस्तुति के साथ विद्यालय की शैक्षणिक गौरवशाली उपलब्धियों को व्यक्त किया जाएगा। यह विद्यालय का चेयरमैन एम.पी जयपुरिया एवं निर्देशक की उपस्थिति मे संपन्न होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार