कुशलगढ़ *राजा सुभाष चंद्र बोस की* *जयंती पर माध्यमिक विद्या* *निकेतन के भैया बहनों ने निकाला* *पथ संचलन जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत*

 *कुशलगढ़

*राजा सुभाष चंद्र बोस की* *जयंती पर माध्यमिक विद्या* *निकेतन के भैया बहनों ने निकाला*

*पथ संचलन जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत*









*ललित गोलेछा* 

 *ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*


 विधा निकेतन संस्थान कुशलगढ द्वारा सुभाषचंद्र बोस जयंती पर पथ संचलन के पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित *अतिथि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट हरेन्द पाठक* *एवं सदस्य ललित गोलेछा* ने सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।कार्यकम को सम्बोधित करते हुए *अध्यक्ष हरेंद्र पाठक* ने सुभाषचंद्र बोस के जीवन वृत्त की जानकारी करवाई साथ ही समिति के *ललित गोलेच्छा* ने आजाद के जीवन प्रसंग सुनाकर भैया बहिनो को सुभाषचंद्र बोस के जीवन से सीखने व राष्ट के लिए हम भी कुछ करे ऎसा आह्वान किया ।*संस्था प्रधान* *कैलाश राव* ने वर्तमान समय में सुभाषचंद्र बोस के जीवन की प्रासंगिकता से अवगत करवाया ओर कहा की हमे देश के लिए सर्मपण करना हैं देश के सच्चे नागरिक बन कर राष्ट्र को आगे ले जाने में सहयोग करे।कार्यकम का संचालन प्रा के प्र अ परेश बुनकर ने किया।अतिथियो का स्वागत बहिन भूमिका ने किया ।सचलन नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ वापस विधालय पहुंचा ।सचलन प्रभारी रुपसिह जी के सानिध्य में नगर भ्रमण किया इस अवसर पर *हिम्मत सिह धुलचन्द लबाना ,अक्षिता दीदी ने सहयोग किया*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई