विद्याधर नगर गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया*

 *विद्याधर नगर गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया*



विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय एवं खेल समिति के संयुक्त तत्वावधान मे राष्ट्रीय खेल दिवस पर उद्घाटन समारोह एवं विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम प्रस्तावित है जो की 29 अगस्त से प्रारंभ होकर 31 अगस्त 2025 तक जारी रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. सुमन ढाका के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की प्रभारी अधिकारी श्रीमती पंकज कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने खेलों का जीवन में महत्व विषय पर अपने विचार प्रकट किये। इस विषय पर छात्राओं कोमल राणा, प्रिया महरिया, लक्षिता वर्मा, अर्चना शर्मा, अंकिता शर्मा इत्यादि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उद्घाटन समारोह के बाद आज की प्रस्तावित गतिविधियों में फिटनेस रन, योग एवं प्राणायाम सत्र का आयोजन किया गया। छात्राओं ने निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम में कल इंडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान डॉ सुमन ढाका, पंकज कुमारी, वीरेंद्र वर्मा, महेश कुमार कुमावत एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई