आदीवासी समाज की शेवराबाई ज्ञानदेव भोसले को ‘आदर्श माता’ पुरस्कार*

 *आदीवासी समाज की शेवराबाई ज्ञानदेव भोसले को ‘आदर्श माता’ पुरस्कार*



पुणे, संवाददाता स्नेहा उत्तम मडावी 

 – आदिवासी समाज की प्रतिष्ठित समाजसेविका शेवराबाई ज्ञानदेव भोसले को इस वर्ष का ‘आदर्श माता पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा। इसकी घोषणा शेवराई सामाजिक संस्था तथा अखिल भारतीय आदिम महासंघ – महाराष्ट्र राज्य इकाई ने की है।

यह सम्मान 73वें स्वतंत्रता आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय आदिवासी पारधी न्याय हक समरसता सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम 31 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे पुणे जिले के भिगवण (मलिकनाथ मठ, दौंड) में आयोजित होगा।इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ मंत्री एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे, आदिवासी मंत्री अशोक उइके, खाद्य एवं औषधि मंत्री नरहरी झिरवल शामिल हैं। इसके साथ ही पद्मश्री भीकू विधाते, पद्मश्री गिरीश प्रभुणे, राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपसंगभाई भरभीडिया, बबन गोरामन राष्ट्रीय महासचिव  विधायक राहुल दादा कुल, विधायक मौली आबा कटके, आदिवासी साहित्यकार भास्कर भोसले कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवक साहित्यिक नामदेव शेवराबाई ज्ञानदेव भोसले  तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।सम्मेलन में आदिवासी समाज के अधिकार, न्याय और समानता जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन पारधी और अन्य आदिवासी समुदायों की समस्याओं को राज्य स्तर पर प्रभावी ढंग से सामने लाने का एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगा।

कार्यक्रम को जन सहारा वंचित विकास संस्था, लोकतांत्रिक पत्रकार संघ – अदिवासी  पत्रकार सुनिल ज्ञानदेव भोसले सोसलं मिडिया प्रचारक रोहित भोसले प्रभाग, तथा अन्य सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई