उत्तर पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 69वीं बैठक आयोजित* *10 सितम्बर से किया जायेगा राजभाषा पखवाड़े का आयोजन*

 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 69वीं बैठक आयोजित*

*10 सितम्बर से किया जायेगा राजभाषा पखवाड़े का आयोजन*



उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, जयपुर में शुक्रवार दिनांक 29.08.2025 को श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक उपरे की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 69वीं बैठक आयोजित की गई।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में मार्च एवं जून 2025 को समाप्त तिमाही अवधि की हिंदी प्रगति की समीक्षा क्षेत्रीय स्तर पर की गई। बैठक के दौरान सभी समिति सदस्यों के साथ विभिन्न मदों में राजभाषा नीति के अनुरूप हिंदी का प्रयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया।


महाप्रबंधक एवं समिति अध्यक्ष श्री अमिताभ ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे का अधिकांश भाग राजभाषा नियमों के अंतर्गत ‘क’ क्षेत्र में आता है, अतः यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने कार्य राजभाषा हिंदी में करें। उन्होंने नवाचारों को अपनाकर गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे यथासंभव हिंदी में कार्य करें, जिससे अधीनस्थ कर्मचारी भी हिंदी में कार्य करने हेतु प्रेरित हों।


महाप्रबंधक महोदय ने प्रधान कार्यालय स्तर पर प्रकाशित त्रैमासिक हिंदी ई- पत्रिका मरूधरा के 31वें अंक का विमोचन किया तथा कहा कि यह पत्रिका रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में आलेख, कविताएं आदि प्रकाशित करने का अवसर प्रदान करती है।


विमोचन के पश्चात उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण को माननीय रेल मंत्री द्वारा रेलवे बोर्ड स्तर के राजभाषा रजत पदक प्राप्त होने पर, महाप्रबंधक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।


श्री शिवेंद्र मोहन, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया । उन्होनें बताया कि दिनांक 10.09.2025 से राजभाषा पखवाड़ें का आयोजन किया जाएगा तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे इस दौरान आयोजित गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करें। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा पखवाड़ा को उत्सव के रूप में मनाएं एवं सभी कर्मचारियों को सहभागिता के लिए प्रेरित करें।


बैठक के दौरान सदस्य सचिव एवं राजभाषा अधिकारी ने बैठक की निर्धारित कार्यसूची पर मदवार चर्चा की। चर्चा के दौरान सरकारी कामकाज में राजभाषा नीति के अनुरूप हिंदी का प्रयोग करने पर बल दिया।


बैठक के अंत में उप मुख्य राजभाषा अधिकारी/मुख्यांलय द्वारा समिति सदस्यों को बैठक में सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई