राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एसके सिंह का कार्यकाल पूर्ण, कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत को अतिरिक्त प्रभार, प्रो. सिंह का विदाई समारोह आयोजित*



*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एसके सिंह का कार्यकाल पूर्ण, कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत को अतिरिक्त प्रभार, प्रो. सिंह का विदाई समारोह आयोजित*




 *आरटीयू ने राजस्थान में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा में किए है नवीन आयाम स्थापित, हितधारको में निरंतर बढ़ी है साख और प्रतिष्ठा : प्रो. एसके सिंह, कुलगुरु*

 

कोटा, 29 अगस्त 2025, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.एसके सिंह का 3 वर्ष का सफलतम कार्यकाल आज पूर्ण हुआ हुआ। जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि राजभवन राजस्थान द्वारा जारी आदेशानुसार कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत को अग्रिम आदेशो अथवा नियमित कुलपति नियुक्त होने तक राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। राजभवन राजस्थान द्वारा जारी आदेशानुसार कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत ने आज राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु का प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. एसके सिंह का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमे विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षको, छात्रों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रो. एसके सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी शैक्षिक, गैर शैक्षिक अधिकारियों, कर्मचारियों, सम्बद्ध महाविद्यालयों और आरटीयू के समस्त हितधारको का आभार व्यक्त किया और कार्यकाल के दौरान प्राप्त सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


विख्यात शिक्षाविद प्रो. एसके सिंह 2022 में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु के रूप में कार्यभार संभाला था। अपनी कार्यकाल के दौरान प्रो. एसके सिंह ने विवि में स्वच्छ शैक्षिक एवं बेहतरीन माहौल, अकादमिक उत्कृष्टता, पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था, नवाचार, तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के उन्नयन के समुचित प्रयास, शिक्षकों की पदोन्नति, शिक्षक-कर्मचारियों की हितो का संरक्षण, विश्वविद्यालय का विकास और सशक्तिकरण, नवाचार, लाभदायक अकादमिक योजनाओं, परीक्षा प्रणालियों में अपेक्षित सुधार, शोध-अनुसंधान सहित असंख्य उल्लेखनीय कार्यो के माध्यम से विश्वविद्यालय को नई दिशा देने के समुचित प्रयास किए। जिसके फलस्वरूप राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने अल्प समय में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की। असंख्य उपलब्धियों से भरे अपने 3 वर्ष की कायर्काल में  प्रो. एसके सिंह के सार्थक प्रयासों से  राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने राजस्थान में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा में नए आयाम स्थापित किए।


इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. एसके सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान मेरे सभी सहयोगियों द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए मै सभी का आभार प्रकट करता हूँ। मुझे प्रसन्नता है की आप सभी के अपूर्णीय योगदान से राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने पिछले 3 वर्षो में असंख्य उपलब्धियां अर्जित की। एक मजूबत परिवार के रूप में सभी हितधारको इसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मै सभी से अपेक्षा करता हूँ की उच्च शिक्षा की इस विरासत को आप सभी अपने सार्थक प्रयासों से प्रगति के उच्चतम शिखर तक पहुँचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे। यह विश्वविद्यालय प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के विकास गाथा का साक्षी हैं, हमने विश्विद्यालय के सशक्तिकरण और नवाचार के नवीन अवसरों का सृजन कर शैक्षणिक समुदाय की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की  जिस कड़ी मेहनत, लगन, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ इस विश्वविद्यालय का संचालन हुआ है, यह विश्वविद्यालय आने वाले समय में तकनीकी शिक्षा में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा केन्द्र बनेगा।


प्रभारी कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत ने कुलगुरु प्रो.एसके सिंह से कार्यभार ग्रहण किया और अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय राजस्थान प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के व्यापक  प्रचार-प्रसार, विद्यार्थिओं के कौशल विकास और सर्वश्रेष्ठ अकादमिक दक्षता के निर्माण के साथ तकनीकी शिक्षा के सर्वांगीण उन्नयन की संकल्पना को निरंतर साकार कर रहा है। साथ ही नवीनतम प्रौद्योगिकी और तकनीकी को अंगीकार कर उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की हैं। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्राथमिकता के साथ विशेष रूप से बुनियादी, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में काम किया है। इस अवसर पर प्रो. सारस्वत ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई