भूमाफियाओं का अवैध अतिक्रमणवन विभाग की जमीन पर दरबार कॉलोनी बसाई
जयपुर राजधानी से ख़तरनाक खबर सामने आ रही है भूमाफियाओं का अवैध अतिक्रमण लगातार जारी है वन विभाग की जमीन पर दरबार कॉलोनी बसाई
जा रही है जहां पर भूमाफियाओं का कब्जा बड रहा है और पट्टे भी दे दिये हैं वन विभाग अधिकारी की मिलीभगत से और गलता पुलिस थाने की निगरानी में रहते भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं अगर सरकारी जमीनों को इस तरह से भू-माफियाओ द्वारा बचाया जाए वन विभाग की जमीन कहीं पर नहीं बचेगी जब भूमाफियाओं के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया गया है लेकिन अभी तक ना वन विभाग अधिकारियों ने कोई कदम उठाया है ना पुलिस प्रशासन ने अब देखना यह होगा कि ऐसे भूमाफियाओं पर कब तक लगाम लगाया जाता है जयपुर राजधानी के अंदर और इस अतिक्रमण को कब तक तोड़ा जाता है वन विभाग की टीम कैसे अतिक्रमण को रोकती है और कब तक राजस्थान में ऐसे अवैध अतिक्रमण पर पिला पंजा कब चलेगा कब भू-माफियाओ पर लगाम लगेगा मीना पेट्रोल पंप के पीछे दिल्ली हाईवे सरकारी नाले पर अवैध अतिक्रमण चल रहा है नगर निगम प्रशासन बिल्कुल शांत बैठा हुआ है ऐसा अतिक्रमण पर नगर निगम को तुरेंत कार्येवाही करनी चाहिए



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें