सांसद खेल महोत्सव का सरदार पटेल मंडल में हुआ भव्य समापन

 सांसद खेल महोत्सव का सरदार पटेल मंडल में हुआ भव्य समापन




उदयपुर। सरदार पटेल मंडल में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन सेक्टर 14 स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड पर रोमांचक खेल मुकाबले आयोजित हुए।


विभिन्न खेलों के परिणाम:

लोकसभा सहसंयोजक और शहर जिला महामंत्री पंकज बोराणा ने बताया कि वॉलीबॉल में वार्ड 18 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि वार्ड 20 की टीम उपविजेता रही।

आलोक स्कूल में आयोजित नींबू-चम्मच दौड़ में अलका गुर्जर ने पहला स्थान प्राप्त किया।

50 मीटर दौड़ में भंवर सिंह देवड़ा विजेता रहे, वहीं 100 मीटर दौड़ में मुकेश शर्मा और विपिन मेहरा ने जीत दर्ज की।

तीरंदाजी प्रतियोगिता में विपिन मेहरा, अमृत मेनारिया, धीरेंद्र सिंह और पुष्कर मेघवाल विजेता बने।

रस्साकशी में वार्ड 17 की टीम विजेता रही तथा वार्ड 20 की टीम उपविजेता रही।

कबड्डी मुकाबले में भी वार्ड 17 की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया जबकि वार्ड 16 की टीम उपविजेता रही।

बैडमिंटन मुकाबले खेड़ा गांव स्थित कोर्ट में संपन्न हुए।


 मुख्य अतिथि एवं सम्मान समारोह:

शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि समापन समारोह में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिला महामंत्री देवीलाल सालवी, सांसद खेल महोत्सव के जिला सह-संयोजक पंकज बोराणा, जिला उपाध्यक्ष तखत सिंह शक्तावत, जगदीश शर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉ. अमृत मेनारिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष भंवर पालीवाल, महिला मोर्चा महामंत्री संगीता माली, जिला प्रवक्ता भंवर सिंह, महामंत्री गजेंद्र अग्रवाल और विजय प्रजापत मंचासीन रहे।


सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।


विधायक फूल सिंह मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों के आयोजन से नए कार्यकर्ताओं का जुड़ाव बढ़ता है और सक्रिय कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा का संचार होता है। खेल में हार-जीत द्वितीय पहलू हैं, किंतु खेल भावना से खेलना ही असली जीत है।


कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, जतिन श्रीमाली, हेमंत सिसोदिया, मुकेश खिलवानी, नेमीचंद आचार्य, कोषाध्यक्ष गौरांग शर्मा, भेरू सिंह देवड़ा, किशन सिंह देवड़ा, राजकुमार ओड, तथा कमलेश ओड उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में मंडल अध्यक्ष डॉ. अमृत मेनारिया ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई