उदयपुर में श्रीमद् भागवत (संस्कार) कथा अमृत महोत्सव 4 नवंबर से

 उदयपुर में श्रीमद् भागवत (संस्कार) कथा अमृत महोत्सव 4 नवंबर से 



उदयपुर। शहर के हिरणमगरी सेक्टर 4 मेन रोड पर आगामी 4 नवंबर से 10 नवंबर तक श्रीमद् भागवत (संस्कार) कथा अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को विधा निकेतन सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।


कथा आयोजक यशवंत पालीवाल ने बताया कि यह कथा स्मृति शेष हरिप्रिया पालीवाल एवं कीर्तिशेष भगवान शंकर पालीवाल की स्मृति में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक सुनी गई सभी कथाओं से भिन्न यह आयोजन आध्यात्मिकता, संस्कार और भक्ति का अद्वितीय संगम होगा। कथा का आयोजन वेध भागीरथ जोशी सभागार में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा, जिसमें पुष्कर दास महाराज कथा का रसपान कराएंगे।


पहले दिन कथा से पूर्व श्रीमद् भागवत पोथी कलश यात्रा का आयोजन त्रिकालेश्वर महादेव मंदिर (होटल प्राइड, हिरणमगरी सेक्टर 4) से कथा स्थल तक किया जाएगा। कलश यात्रा में महिलाएं मंगल कलश धारण कर श्रद्धा भाव से शामिल होंगी, वहीं पुरुष भजन-कीर्तन के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।


कथा के दौरान प्रतिदिन मनमोहक झांकियां कृष्ण कुमार शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी, जो कथा प्रसंगों को जीवंत रूप में दर्शकों तक पहुँचाएंगी। साथ ही श्रीमद् भागवत जी का संस्कृत में संपूर्ण मूल पाठ आचार्य संदीप शर्मा (उज्जैन) द्वारा किया जाएगा, जिससे शास्त्रीयता और आध्यात्मिकता का संगम देखने को मिलेगा।


इस अवसर पर मार्गदर्शन समिति, संचालन समिति, आयोजन समिति, ग्राम गुड़ला समिति एवं महिला समितियों का गठन किया गया। कथा संयोजक के रूप में रमेश पुरोहित, सह संयोजक आर.सी. पुरोहित और देवेन्द्र पालीवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि कथा समन्वयक के रूप में नरेन्द्र पालीवाल नियुक्त हुए।


बैठक में प्रदीप कुमावत, माँगीलाल जोशी, रमेश पुरोहित, नरेन्द्र पालीवाल सहित अनेक समाजजन एवं संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजकों ने उदयपुर वासियों से कथा महोत्सव में भाग लेकर धर्म, संस्कार और भक्ति के इस पावन आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई