विजयादशमी शक्ति उपासना का पर्व - बृजमोहन दीक्षित*

 *विजयादशमी शक्ति उपासना का पर्व - बृजमोहन दीक्षित*



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उदयपुर महानगर के निर्देशानुसार "चंद्रशेखर बस्ती" का विजयादशमी उत्सव सेक्टर 8 कान नगर स्थित सामुदायिक भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें सेक्टर 8 के संजय नगर, जे पी नगर, कान नगर, लक्ष्मी नगर, न्यू लक्ष्मी नगर, तिलक नगर, गणपति पार्क काम्प्लेक्स तथा पानेरियों की मादडी के निवासियों,  स्वयंसेवकों व संघ के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क़ृषि विभाग से सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक शबृजमोहन दीक्षित, विशिष्ट अतिथि "अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम" में "अखिल भारतीय सह ग्राम विकास प्रमुख" राधिका लढा, राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज महक सनाढ्य तथा बौद्धिक कर्ता श्री महेश श्रीमाली थे।

राधिका लढा ने अपने उदबोधन में कहा कि लगभग 1000 वर्षों तक अनेक आक्रांताओं को झेलने के बाद लम्बे संघर्ष बाद हमें आजादी मिली लेकिन इन सबके बावजूद हमारी संस्कृति नष्ट नहीं हुई, हमारी अस्मिता व हमारे गौरवशाली सनातन धर्म का ध्वज सदैव लहराता रहा। उन्होंने कहा आज की विषम परिस्थिति में *देश की अस्मिता की रक्षा के लिए शस्त्र व शास्त्र दोनों जरुरी है।* भारत माता की जय  के उदघोष के साथ उन्होंने अपने उदबोधन को विराम दिया।

बौद्धिक कर्ता महेश श्रीमाली ने कहा कि हमें लाचार बन कर जीना स्वीकार नहीं, राष्ट्र के प्रति जो समर्पण होना चाहिए आज के युवाओं में यह भावना जगानी होगी। आरएसएस इसी दिशा में कार्य कर रहा है। "राष्ट्र सर्वोपरि" यह भावना जिस दिन हमारे शत प्रतिशत युवाओं में जग गई तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।

बृजमोहन दीक्षित ने कहा कि विजयादशमी शक्ति उपासना का पर्व है, मातृशक्ति व बालिकाओं के प्रति सम्मान व उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है। हमारी बेटियां शक्ति सम्पन्न होगी तो परिवार व राष्ट्र भी शक्तिशाली होगा। इसके लिए उन्होंने उपस्थित माताओं से अपील की है कि बेटियों को केवल घरेलु कायों में ही नहीं व्यस्त रखें अपितु उन्हें अपनी आत्मरक्षा के लिए भी तन व मन से मजबूत बनाने की शिक्षा देवें।

अतिथि महक सनाढ्य ने उपस्थित अन्य अतिथियों के साथ शस्त्र पूजा में भाग लिया।

आज के उत्सव को सफल बनाने में  सेक्टर 8 विकास समिति एवं संजय नगर विकास समिति के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई