234 बिमारो का चिकित्सा विशेषज्ञो ने उपचार किया
234 बिमारो का चिकित्सा विशेषज्ञो ने उपचार किया
उदयपुर। प्रवासी माहेश्वरी समाज की ओर से रविवार को महेश सेवा संस्थान चित्रकूट नगर मे विशाल चिकित्सा शिविर मे विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञो ने परामर्श देकर उपचार किया। समाज अध्यक्ष मधुसूदन झंवर ने बताया कि रविवार को प्रात 9 बजे से ही बिमारो का आना प्रारंभ हो गया जो एक बजे तक चलता रहा। कैम्प मे 234 बिमारो का मेडिसिन के डाॅ.जे के छापरवाल, मूत्र रोग के डाॅ.वरुण लड्डा,डाॅ विश्वास बाहेती,मधुमेह की डाॅ प्रेरणा बाहेती,त्वचा रोग के डाॅ अनुज कोठारी, डाॅ पंकज सोमानी तंत्रिका रोग सर्जन, डाॅ पंकज तापड़िया, तंत्रिका रोग,डाॅ कपिल मोहता उदर रोग के डाॅ राघव भदादा बाल रोग,डाॅ हितेश यादव हृदय रोग एंव डाॅ सोम्या सोमानी प्रसूति एंव स्त्री रोग,डाॅ प्रशान्त माहेश्वरी तथा डाॅ बरदान माहेश्वरी,डाॅ आनन्द पोरवाल, व डाॅ कृतिका पोरवाल दन्त रोग के विशेषज्ञो ने निशुल्क सेवा की। प्रवक्ता विनोद रान्दड ने बताया कि सासंद डाॅ मन्ना लाल रावत ने शिविर का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज जनो को ऐसे कैम्प लगाते रहना चाहिए। सेवा देने वाले सभी डाक्टरो को निशुल्क सेवा के लिए बधाई दी।सचिव अतुल माहेश्वरी व डाॅ अजित मालानी ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें