वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय के यहां शोक संवेदना जताने पहुंचे राजा भइया

 वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय के यहां शोक संवेदना जताने पहुंचे राजा भइया




राजा भइया ने दी सांत्वना, परिवार को बंधाया ढांढस 


सुभाष तिवारी लखनऊ


प्रतापगढ़।विहार विकास खंड के कोर्ही निवासी वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय के यहां शोक संवेदना जताने के लिए रविवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया पहुंचे। अजय पांडेय की भाभी का बीते दिनों हृदयगत रुकने से कानपुर में निधन हो गया था।राजा भइया ने अजय पांडेय के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख के घड़ी में पूरा जनसत्तादल परिवार साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि अजय पांडेय की भाभी का निधन एक बड़ी क्षति है, लेकिन हमें इस दुख को सहन करना होगा।वरिष्ठ पत्रकार ने राजा भइया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके यहां आने से हमें बहुत सांत्वना मिली है। उन्होंने कहा कि राजा भइया की यह सहायता हमारे लिए बहुत मायने रखती है।इस अवसर पर सुपुत्र कुंवर शिवराज प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज, प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, पूर्व प्रमुख विहार प्रफुल्ल सिंह डब्बू, कुंडा प्रमुख संतोष सिंह, प्रमुख विहार पति राम चंद्र सरोज, पूर्व प्रमुख अनुभव यादव, पूर्व प्रमुख बबलू सिंह बछरौली, प्रधान गया सिंह, नील मणि सिंह दरोगा, रंग बहादुर सिंह, अंशू मिश्रा, सुमित प्रताप सिंह, सत्यम सिंह, समाजसेवी बिक्कू सिंह, सुमित तिवारी फूलमती नीतीश पांडेय राज , लकी सिंह रोर,विनय मिश्रा बाबा ,प्रकाश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*