वॉइस ऑफ मीडिया की बैठक संपन्न, पत्रकारों के हितों पर हुआ मंथन,30 जुलाई की आगामी बैठक की तैयारियों पर भी बनी रूपरेखा



 वॉइस ऑफ मीडिया की बैठक संपन्न, पत्रकारों के हितों पर हुआ मंथन,30 जुलाई की आगामी बैठक की तैयारियों पर भी बनी रूपरेखा


जयपुर, राजस्थान।

उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार वॉइस ऑफ मीडिया की एक महत्वपूर्ण बैठक पापड़ वाले हनुमान जी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इस बैठक का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल गुप्ता द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा तथा उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करना रहा। बैठक में आगामी 30 जुलाई 2025 को प्रस्तावित अगली बैठक की रूपरेखा भी तय की गई। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हित, संगठन की मजबूती और वर्तमान मीडिया परिदृश्य को लेकर अपने-अपने सुझाव एवं विचार साझा किए। इस अवसर पर गोपाल गुप्ता, जे.पी. शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, रोहित सिंधी, जाकिर खान, विनोद शर्मा, उमर पठान सहित कई पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक रहा, जिसमें वॉइस ऑफ मीडिया संगठन की भावी योजनाओं और पत्रकार समाज की बेहतरी के लिए ठोस रणनीतियों पर बल दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*