हाई कलेक्शन का हुआ भव्य उद्घाटन

 हाई कलेक्शन का हुआ भव्य उद्घाटन


शुभ भास्कर संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ 


वाराणसी बताते चले कि आज हाई कलेक्शन जो भोजूबीर त्रिमुहानी मनोज निदान केंद्र के सामने स्थित है इसका भव्य उद्घाटन उपाध्यक्ष विनीत सिंह एवं मनोज सिंह निदान केंद्र के हाथों संपन्न हुआ। प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता अमित जायसवाल ने बताया कि हमारे यहां हर वैरायटी के मेंस वियर कपड़े उचित मूल्य पर उपलब्ध है काशी के सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध है एक बार हमारे प्रतिष्ठान पर आए और हमें सेवा का अवसर दें उद्घाटन के समय मुख्य रूप से मोहनलाल जायसवाल आदित्य पांडे शाखा प्रबंधक आकाश इंस्टीट्यूट एवं समस्त क्षेत्रवासीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*