ठा अमर चंद बड़वा जयंती समारोह में सेनापति को सैनिक सलाम कार्यक्रम आयोजित
राकेश जैन राजस्थान उदयपुर
ठाकुर अमरचंद स्मृति संस्थान व बड़वा शोधपीठ के साझे में आयोजित हो रहे चार दिवसीय ठा अमरचंद बड़वा जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज तीसरे दिन रविवार को सिटी स्टेशन के सामने टॉप माता बुर्ज पर स्थित एकमात्र से शेष रही बड़वा कालीन लोडची तोप पर "सेनापति को सैनिक सलाम कार्यक्रम" का आयोजन हुआ| कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर विमल शर्मा ने की, मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एन के सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि ग्रुप कैप्टन गजेंद्र सिंह एवं कर्नल अभय लोढ़ा रहें |
कार्यक्रम की शुरुआत तोप माता का पूजन व ठाकुर अमर चंद बड़वा के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई | संगठन महासचिव जय किशन चौबे ने सभी का स्वागत करते हुए विगत तीन दिनों से हो रहे कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया | इतिहासकार राजेंद्र नाथ पुरोहित में ठाकुर अमरचंद के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने चार महाराणा के समय में प्रधानमंत्री व सेनापति के कार्य को बखूबी निभाया व अपने जीवन में सात महाराणाओं का सानिध्य पाया |
कर्नल अभय लोढ़ा ने बड़वाजी के जीवन वृतांत को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया | ग्रुप कैप्टन गजेंद्र सिंह ने मेवाड़ी में उद्बोधन देते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों से बड़वाजी के कार्यक्रमों में भाग लेकर गर्व की अनुभूति कर रहे हैं |
मुख्य अतिथी लेफ्ट ज़न. एन के सिंह राठौड़ ने विषम परिस्थितियों के बावजूद मेवाड़ को मराठों के आतंक से निजात दिलाने के लिए बड़वा सा की भूरी भूरी प्रशंसा की |
विनोद पांडे ने बड़वा जी का यशोगीत सुनाया व बड़वा जी के वंशज राजू बड़वा ने बताया कि उनके पिता मनोहर लाल बड़वा ने रॉयल ब्रिटिश एयर फाॅर्स में द्वितीय विश्व युद्ध के समय अपनी सेवा दी|
कार्यक्रम का संचालन डॉ कुलशेखर व्यास ने किया व तोप माता बुर्ज़ पर नियमित पूजा अर्चना करने वाले परिवार का अभिनन्दन किया गया | सचिव डॉ रमाकांत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि कल सोमवार प्रातः 8 बजे सर्वऋतु विलास गायत्री शक्ति पीठ पर समिति सदस्य यज्ञ आहुति देकर मेवाड़ कि खुशहाली की कामना करेंगे |
आज के कार्यक्रम में रवि शर्मा, लव परोहित, विनोद पांडे, डॉ चैन शंकर दशोरा , श्री रत्न मोहता, शरद भारद्वाज, नारायण लाल साहू, दिलीप रावत, सुरेश तम्बेली, कुल शेखर व्यास, जय किशन चौबे, कुशाल माथुर, अभिनव अग्रवाल,
राजू बड़वा, गोविन्द लाल ओढ़, विमल शर्मा सहित तोप माता की नियमित पूजा अर्चना करने वाले उपस्थि रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें